pub-1692861671960007 कैरियर न्यूज़: ICAR EXAM का महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

ICAR EXAM का महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

Hindi



*📗Current Affairs Daily Hindi Quiz: 04 फरवरी 2022📗*


1. विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 4 फरवरी

b. 10 जनवरी

c. 12 मार्च

d. 15 अगस्त

 

2. देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) निम्न में से किस राज्य में स्थापित होगा?

a. बिहार

b. पंजाब

c. केरल

d. तमिलनाडु

 

3. हाल ही में किस देश ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के तट आधारित एंटी-शिप संस्करण की आपूर्ति हेतु ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

a. नेपाल

b. चीन

c. रूस

d. फिलीपींस

 

4. हाल ही में भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श वार्ता आयोजित की गई?

a. पाकिस्तान

b. बांग्लादेश

c. रूस

d. ईरान

 

5. उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 मार्च

b. 12 मई

c. 14 नवंबर

d. 30 जनवरी

 

6. हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और किस बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?

a. पंजाब नेशनल बैंक

b. भारतीय स्टेट बैंक

c. देना बैंक

d. बैंक ऑफ बड़ौदा

 

7. अमेरिका ने हाल ही में किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा देने की घोषणा की है?

a. चीन

b. कतर

c. इराक

d. ईरान

 

8. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने किस देश के छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा को पूरा करने की मंजूरी दे दी है?

a. नेपाल

b. चीन

c. रूस

d. पाकिस्तान

 

उत्तर-

 

1. a. 4 फरवरी

प्रत्येक साल 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना एवं रोग का जल्दी पता लगाने की जरूरत तथा कैंसर के उपचार पर ध्यान केंद्रित करना है. इस दिवस का पहला लक्ष्य कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर साल 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था.

Icar website:-https://www.iari.res.in/index.php?option=com_content&view=article&id=823&Itemid=11

 

2. c. केरल

हाल ही में केरल सरकार ने घोषणा की है कि देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) केरल के त्रिशूर में स्थापित किया जाएगा. यह केरल के डिजिटल विश्वविद्यालय 

धन्यवाद।